STORYMIRROR

AKANSHA YADAV

Abstract Inspirational

4  

AKANSHA YADAV

Abstract Inspirational

ZINDAGI KE CHAAL ( MAA HE HAI )

ZINDAGI KE CHAAL ( MAA HE HAI )

1 min
163

वो हिम्मत है मेरी

हर टूटे सपने की,

वो आशा है मेरी

हर निराशा की,

वो रोशनी है मेरी

हर अंधेरी रात की,

वो प्यार है


हर ज़िंदगी के दर्द का,

वो बारिश है

हर सूखे सपने की,

वो खोज है

हर मंजिलल की,

वो मेरा सम्मान है


उसी से शुरू मेरा

नाम और संसार है

वो होसला है हर

राहो पे चलने का,


वो जुनून है

हर मांसिल पाने का,

वो आग है

हर मुक़ाम हासिल करने की,

वो सब कुछ है मेरा,

वो संसार है मेरा,

क्यूँकि वो मेरी माँ है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract