STORYMIRROR

Madhu Honey

Classics Inspirational

4  

Madhu Honey

Classics Inspirational

ज़बरदस्ती या मजबूरी में क्यों प्यार करना

ज़बरदस्ती या मजबूरी में क्यों प्यार करना

1 min
23.4K

हमेशा से बस यही चाहा कि 

कोई मुझे इतना ज्यादा प्यार करे 


जिसकी कोई सीमा, कोई हद ना हो 

अगर ऐसा कोई ना मिला तो कोई बात नहीं 


इससे कम में मुझे संतोष भी नहीं करना 

कोई प्यार करे तो अच्छा है 


नफरत करे कोई तो मुझे

नफरत को प्यार में नहीं बदलना 


सबकी अपनी ज़िन्दगी है 

सबकी अपनी पसंद है 


जिसे जो पसंद हो उससे प्यार करे 

ज़बरदस्ती या मजबूरी में क्यों प्यार करना ? 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics