तुम कहाँ हो ? कहीं तो होगे
तुम कहाँ हो ? कहीं तो होगे
मेरे दिल से ये आवाज़ आती है,
तुम कहाँ हो ? कहीं तो होंगे,
सुना है भगवान ने सबके लिए किसी को बनाया है,
कहते हैं सबने एक प्यार करने वाला पाया है,
अगर ये दुनिया है, तो भगवान है,
अगर भगवान है, तो तुम भी होगे,
तुम कहाँ हो ? कहीं तो होगे।
