STORYMIRROR

Garima Pant

Inspirational

4  

Garima Pant

Inspirational

योग दिवस

योग दिवस

1 min
342

आओ हम सब योग करे,

अपनी जिंदगी को निरोग करे,

तन मन स्वस्थ रहे हमारा,

आओ यह संकल्प करे,


ऋषि मुनियों ने समझाया,

फिर भी हमको समझ ना आया,

शरीर योग से स्वस्थ रहे हमारा,

यह हमको अब समझ में आया,


मानव मन को समझाना होगा,

योग की अलख जलाना होगा,

सबको योग का महत्व समझाना होगा,

इसमे ना कोई खर्चा ना कोई जीम,


पार्क या घर पर चटाई बिछा कर,

योग करे सब मिलजुलकर,

जीवन मिला बड़े नसीब से,

इसका भी ध्यान रखें हम,


योग दिवस का करे सम्मान,

यही बिडम्बना है हम सब की,

हमने योग बहुत बाद में अपनाया,

योग दिवस की बहुत बहुत बधाई।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational