यह लड़ाई हम जीतेंगे
यह लड़ाई हम जीतेंगे
जान है तो जहान है।
थोड़ा नुकसान सही
कोरोना से बचाव ज़रूरी है।
कोरोना से लड़ो
उससे जीतो
उसे परास्त करो।
आसान है उससे लड़ना
आसान है उसे हराना
सिर्फ अपने आपको
इस कोरोना से दूर है रखना,
यह कोई मुश्किल नहीं
तुम्हारे हाथ में है
तुम्हारे बस में है ,
तुम इतने कमजोर नहीं
कि एक कोरोना से लड़ न सको
उसे अपने से दूर न कर सको
अपने हाथों को धो न सको
थोड़ी सी सफाई न कर सको
थोड़ा सा परहेज न कर सको
थोड़ा सा त्याग न कर सको,
एक आसान लड़ाई नहीं लड़ पाओगे
तो बड़ी लड़ाई कैसे लड़ोगे?
दोस्त, आओ मिलकर बोले हम सब
कोरोना से हम लड़ेंगे
और इस लड़ाई को जीतेंगे
इस लड़ाई को जीतेंगे..!!
