STORYMIRROR

Sunriti Verma

Classics Inspirational Others

4  

Sunriti Verma

Classics Inspirational Others

यह है देश के सिपाही - देशभक्त।

यह है देश के सिपाही - देशभक्त।

1 min
273

देश के सिपाही

हैं देशभक्त

देशभक्ति से

हमारा देश हो सकता है सशक्त

नहीं कोई है अपनी चिंता उन्हें 

देश की रक्षा कर्तव्य उनका,

चाहे इसके लिए बहाना पड़े उन्हें अपना रक्त

हैं वे बड़े महान 

देश के सिपाही 

हैं देशभक्त।


चाहे वो भगत सिंह या लक्ष्मीबाई रानी,

याद दिला दी शत्रुओं को उनकी नानी

देशभक्तों में शत्रुओं की न मानी मनमानी

और अत्याचार

भगा दिया उनको

करके स्वयं को अपने कर्मों से सुसज्जित 

आज भी कई जीवित है देशभक्त


जो मार भगाए

शत्रुओं को

अतः देश को हानि पहुंचाने की मंशा वालों को,

बच के रहना चाहिए देशभक्तों की भक्ति से।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics