यह है देश के सिपाही - देशभक्त।
यह है देश के सिपाही - देशभक्त।
देश के सिपाही
हैं देशभक्त
देशभक्ति से
हमारा देश हो सकता है सशक्त
नहीं कोई है अपनी चिंता उन्हें
देश की रक्षा कर्तव्य उनका,
चाहे इसके लिए बहाना पड़े उन्हें अपना रक्त
हैं वे बड़े महान
देश के सिपाही
हैं देशभक्त।
चाहे वो भगत सिंह या लक्ष्मीबाई रानी,
याद दिला दी शत्रुओं को उनकी नानी
देशभक्तों में शत्रुओं की न मानी मनमानी
और अत्याचार
भगा दिया उनको
करके स्वयं को अपने कर्मों से सुसज्जित
आज भी कई जीवित है देशभक्त
जो मार भगाए
शत्रुओं को
अतः देश को हानि पहुंचाने की मंशा वालों को,
बच के रहना चाहिए देशभक्तों की भक्ति से।
