याद आता है
याद आता है
वो तेरा मासूमियत
वो तेरा नादानियाँ
वो तेरा मुझसे लिपटना
अब भी याद आता है मुझे
वो तेरा लड़ना
वो तेरा रूठना
वो तेरा मुस्कुराना
अब भी सताता है मुझे
वो तेरी बेवफ़ाई
वो मेरी तन्हाई
वो तेरा चले जाना
अब भी रुलाता है मुझे
वो तेरा मासूमियत
वो तेरा नादानियाँ
वो तेरा मुझसे लिपटना
अब भी याद आता है मुझे
वो तेरा लड़ना
वो तेरा रूठना
वो तेरा मुस्कुराना
अब भी सताता है मुझे
वो तेरी बेवफ़ाई
वो मेरी तन्हाई
वो तेरा चले जाना
अब भी रुलाता है मुझे