Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Neha Soni

Inspirational

4.5  

Neha Soni

Inspirational

वतन

वतन

2 mins
239


सोने की चिड़िया बन कण-कण में अद्भुत प्रकाश फैलाया है ,

वीरों ने लहू से इस धरती को सजाया है ,

वतन की हर बात पर जीने मरने का जज़्बा आया है ।


गंगा सी दूध की लहर ,चिड़ियों का चहकना यू चारों पहर 

नव उत्कर्ष सहित गूंढ प्रेम प्रकृति के लिए लाया है ,

वतन की हर बात पर जीने मरने का जज़्बा आया है ।


यूं सर्वत्र धर्म के अनुयायियों को सद्प्रेम के साथ अपनाया है ,

कुरान, गीता ,बाइबिल के प्रति सदैव एकता का भाव दिखाया है,

वतन की हर बात पर जीने मरने का जज़्बा आया है ।


रणभूमि में कई वीरगति के बाद ये हिंदुस्ता हमने पाया है 

वीरों के परिवार बालों ने आसुओं को खुद छिपाया है ,

वतन की हर बात पर जीने मरने का जज़्बा आया है ।


नेहरू, भगतसिंह , आजाद , कई राजनीतिक स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें बताया है ,

इंसान वही जिसने धरती मां का कर्ज उतारा है ,

वतन की हर बात पर जीने मरने का जज़्बा आया है ।


लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगना ने अपने बेटे को पीठ पर बांध विजय ध्वज फहराया है , 

वतन की हर बात पर जीने मरने का जज़्बा आया है।


बोस की रणनीति से विदेशों तक उजियाला है ,

बदले रूप जले संग धूप ऐसा वीरों का गुलगस्ता हरयाला है ,

वतन की हर बात पर जीने मरने का जज़्बा आया है ।


गांधी जी के अहिंसा पाठ से सबको मिला ज्वलंत सहारा है , 

वतन की हर बात पर जीने मरने का जज़्बा आया है ।


स्वंतत्रता सेनानियों का जीवन ने अलग सा तेज़ हमें जताया है ,

वतन की हर बार पर जीने मरने का जज़्बा आया है ।


हो झलकारीबाई या हो अवंतीबाई हर किसी ने कर्तव्यपथ को आगे तक पहुंचाया है ,

वतन की हर बात पर जीने मरने का जज़्बा आया है।



Rate this content
Log in