STORYMIRROR

Nidhi Pathak

Romance

3  

Nidhi Pathak

Romance

वो प्यार जो अधूरा ही अच्छा

वो प्यार जो अधूरा ही अच्छा

1 min
651

जानते हो प्यार क्या होता है ?

क्या ?


तन की भूख को बुझाने का एक ज़रिया,

या समाज में अपनी एक जगह बनाने का तरीका 

या सिर्फ एक एहसास, जो कभी सच नहीं होता 

सिर्फ ख़यालों में तैरता रहता है

कभी यार बन के, तो कभी गुनहगार बन के। 


क्या होता है प्यार ?

क्यों मुकम्मल नहीं होता कभी ?

शायद ये प्यार रिश्तों की डोर में

बंधने के लिए बना ही नहीं 

जितना अनछुआ रहे उतना अच्छा

जब तड़पाये तो और भी अच्छा। 


कोशिश करो, दुआ करो,

कि नादान मुहब्बत मुकम्मल न हो जाये गलती से कभी 

कुछ बेड़ियाँ निकल आएंगी वरना 

ना नुकुर करते करते...।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance