STORYMIRROR

Aarti Ayachit

Abstract Inspirational

4.3  

Aarti Ayachit

Abstract Inspirational

"वंदेमातरम"

"वंदेमातरम"

1 min
417


वतन पर जान न्यौछावर करने वाले

हर वीर सैनिक को करते हैं नमन

तुम्हारे खून का एक-एक कतरा अब

न यूं खाली जाएगा कहता है तुमसे ये चमन


पूजनीय हैं वे हर माता-पिता जिन्होंने

किया अपने अरमानों पर वार

बेटों के प्राणों की आहुति देकर भी मन में

एकता की भावना रख सींच रहे सारा संसार


अंत में करती हूं समाज के हर

परिवार से एक ही निवेदन

हर वीर सैनिक की पत्नी को अबला

नहीं सबला का दें वीर सम्मान


वह भी वीरता के साथ समाज में एक बेटी,

बहू, बहन और मां की भूमिका

अदा कर बनाएं रखें परिवार का मान


भारत की आन-बान-शान वीर सैनिकों के

बलबूते पर है सदा मिसाल कायम

ठीक वैसे ही उनकी पत्नियों को भी

वीरांगनाओं के रूप में करें

वंदन कहकर वंदे मातरम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract