#वक्त_जरुरी_है #seedhibaat
#वक्त_जरुरी_है #seedhibaat
वक्त कीमती है मोहब्बत में और वक्त मुझे तुम देती हो
बिन मांगे मुझसे मेरा प्यार भी तुम लेती हो
उम्र का फासला बेशक है
दूर भी मुझसे तू खूब है
लेकिन दिल से पूरी नजदीक है
तोहफा मेरा तुझको ये लिख कर शुभकामनाये देना है
मिले अगर हम जल्दी तो कसकर तुझे पकड़ना है
सीरत तेरी कमाल है
बाते तेरी मीठी और गोल गोल तेरे गाल है
बिन मिले जान गए एक दूजे को ,
प्यार भी अपना कमाल है
मेरा बाबू मेरा सोना सब तो तुम कहती हो
सबसे जरुरी वक्त तुम्हारा और वक्त मुझे तुम देती हो।