STORYMIRROR

shubham joshi

Romance

4  

shubham joshi

Romance

#वक्त_जरुरी_है #seedhibaat

#वक्त_जरुरी_है #seedhibaat

1 min
259


वक्त कीमती है मोहब्बत में और वक्त मुझे तुम देती हो

बिन मांगे मुझसे मेरा प्यार भी तुम लेती हो


उम्र का फासला बेशक है 

दूर भी मुझसे तू खूब है

लेकिन दिल से पूरी नजदीक है


तोहफा मेरा तुझको ये लिख कर शुभकामनाये देना है

मिले अगर हम जल्दी तो कसकर तुझे पकड़ना है


सीरत तेरी कमाल है

बाते तेरी मीठी और गोल गोल तेरे गाल है

बिन मिले जान गए एक दूजे को ,

प्यार भी अपना कमाल है


मेरा बाबू मेरा सोना सब तो तुम कहती हो

सबसे जरुरी वक्त तुम्हारा और वक्त मुझे तुम देती हो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance