"विज्ञान"
"विज्ञान"
आया युग विज्ञान का,
आविष्कार और ज्ञान का।
काम करने का ढंग बदल गया,
नया सोच सब कुछ नया नया।
दुनिया छोटी हो गई,
मोबाइल में सिमट गई।
उन्नत खेती हो रही,
सब्जियां नई नई।
नित अनुसंधान हो रहें,
बारह महीने वृक्ष फल रहें।
बीमारियों का इलाज है,
अमेरिका अब पास है।
वैज्ञानिक सोच रखना,
सोचना, परखना, खूब जांच करना है।।
