विद्यार्थी जीवन
विद्यार्थी जीवन
विद्यार्थी जीवन होता है
जीवन का स्वर्णिम काल
पढ़ने-लिखने का अवसर बड़ा महान।
माता-पिता-गुरु से मिलता सदा ही ज्ञान
दर्जा इनका होता है ईश्वर से भी महान।
नियम-संयम का रखता जो भी ध्यान
जीवन पथ पर बढ़ता है वही इंसान।
लक्ष्य साध कर करता जो प्रयास
मंजिल उसी की होती है आसान।
सदा सीखने की रखता मन में आस
ज्ञान का खजाना होता उसी के पास।
पल-पल लुटाता जो ज्ञान का भंडार
जग में वही पाता यश और सम्मान।
