STORYMIRROR

Manish kumar Gautam

Inspirational Others

3  

Manish kumar Gautam

Inspirational Others

विचार

विचार

1 min
123

विचार ही किसी के

विचारधारा को जन्म देती हैं।

विचार अगर स्वतंत्र है।

तो आप स्वतंत्र होकर सोचेंगे है।

विचारधारा दूसरों के प्रति

व्यवहार को वक्त करतीं हैं।

विचार अगर सामाजिक हो तो

समाज कि, दिशा-दशा बदलते है।

विचार कि स्वाधीनता ही

उचित निर्णय लेने में मददगार होता है।

विचार अच्छे हों या बुरे

ग्रहण करने योग्य हो तभी विचार है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational