STORYMIRROR

Manish kumar Gautam

Others

4  

Manish kumar Gautam

Others

बनारस कि पहली सुबह

बनारस कि पहली सुबह

1 min
249

कुल्हड़ से निकल अब घूंट

बनकर जहन में उतर रहा था

पहली बार मोबाइल छोड़ किसी और

चीज को मैं हाथ लगाया हूं

ना कटने वाली रात के बाद बनारस की

मेरी पहली सुबह बनारसी चाय के साथ,


कहते है कि इस शहर की

गलियों में एक दफा घूमिए,

आपको प्यार हो जायेगा शहर से

हर दूसरी गली कि मोड़ पर कोई साधु,

मंदिर या अगरबत्ती की मीठी सी

खुशबू ज़हन में घर करती नज़र आएगी।


हम सब दोस्त आज घाट

की खूबसूरती का अनुभव लेने

पैदल ही निकल पड़े तंग गलियों से,

शायद यह कहना ग़लत नहीं होगा

कि बनारस के दिल का एक

टुकड़ा बनारस के इन घाटों में बसता है।


एक अलग ही अहसास

मन में बारम्बार उमंग भरती लहरें

विचलित मन को मोहित करती आरती

डूबते आफ़ताब का नारंगी रूप

ना चाहते हुए भी अलग होने का

मतलब आपका वक्त का गुलाम होना है।


Rate this content
Log in