उम्मीद
उम्मीद
काफी उम्मीदें हैं मुझे अपने आप से
काफी उम्मीदें हैं मुझे अपने किताब से
काफी उम्मीदें हैं मुझे अपने काम से
काफी उम्मीदें हैं मुझे अपने नाम से
काफी उम्मीदें रखते हैं मेरे मां, बाप मुझसे
काफी उम्मीदें रखते हैं मेरे घरवाले मुझसे
काफी उम्मीदें हैं मुझे अपने दोस्तों से
काफी उम्मीदें हैं मुझे अपने रिश्तेदारों से
उम्मीद पर है टिकी जिंदगी
उम्मीद बिना है दुखी जिंदगी
उम्मीद से है चलती जिंदगी
उम्मीद बिना कुछ भी नहीं जिंदगी
कलम बढ़ाएं जा उम्मीद से
कदम बढ़ाए जा उम्मीद से
उम्मीद है सबकी डोर
इसे फैलाओ तुम चारों ओर।
