STORYMIRROR

Aruni Abhilasha

Drama Fantasy Romance

2  

Aruni Abhilasha

Drama Fantasy Romance

उम्मीद

उम्मीद

1 min
7.0K


एक वक़्त है,

जो नहीं संभलता,

एक रिश्ता है,

जो नहीं सुलझता।


एक कश्ती है,

जिसे किनारे की आस है,

एक मंज़िल है,

जिसकी अभी भी तलाश है।


एक धड़कन है,

जो रुकी सी है,

एक मुस्कान है,

जो छुपी सी है।


एक खामोशी है,

जिसे शोर से मिलना है,

एक शाम है,

जिसे अब ढलना है।


एक तुम हो जिसे,

सब से इन्कार है,

एक मैं हूँ जिसे,

अब भी ऐतबार है।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Aruni Abhilasha

Similar hindi poem from Drama