STORYMIRROR

Sunriti Verma

Classics Inspirational

4  

Sunriti Verma

Classics Inspirational

उद्देश्य

उद्देश्य

1 min
187

जीवन का होता है कोई भी लक्ष्य,

जिसे व्यक्ति करता है प्राप्त,

यही कहलाता है उद्देश्य। 


जीवन में यह है अति विशेष,

यदि आते हो प्रसन्नता या क्लेश,

यही कहलाता है उद्देश्य। 


है जीवन में यह अति महत्वपूर्ण,

देता है प्रसन्नता चौबीस घंटे गुणा सात,

 यही कहलाता है उद्देश्य। 


जीवन को जीने के लिए लेता है ऐसा भेस,

हमें करता है प्रेरित सदा,

यही कहलाता है उद्देश्य। 


देता है जीवन में जीने के कारण,

रहता संपूर्ण, सभी उद्देश्य को करते है धारण,

यही कहलाता है उद्देश्य।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics