STORYMIRROR

Abhishek Chouksey

Romance

3  

Abhishek Chouksey

Romance

तू बदली है मैं नहीं

तू बदली है मैं नहीं

2 mins
397

बदलते मौसम के साथ तू भी बदल गयी

कहा था कभी हाथ नहीं छोडूंगी

फिर भी किसी और के साथ निकल गयी


सोच के तो देखती एक दफा

जो तुझ पे मरता

वो तेरे लिये खुद को ना बेचता

फिर भी तू पैसों में बिक गयी

हम नहीं बदले तू बदल गयी

जब आयी थी खुद को तू मनहूस बताई थी

तेरी मनहूसियत से भी प्यार कर बैठे

तूने खुद को अनाथ कहा

अपने आप को तेरा परिवार समझ बैठे


तू ज़ख्म देती रही

उन से भी इश्क़ कर बैठे

रब से भी क्या मांगा तुझे

वो भी हैरान है ये कैसा इंसान बना बैठे

तेरी फितरत से वो भी वाकिफ़ है

तू नागिन थी और आज भी नागिन है


तूने कहा था मैं सब से अलग हूँ

हाँ बस यही इकलौती सच्चई थी तेरी बातों में

पर तू भी बाकी सब की तरह होगी

इस बात का एहसास तूने कभी होने नहीं दिया


सोचा था तू बदल जाएगी जिंदगी के

किसी मोड़ पर, पर ये नहीं हुआ

शुक्रिया तेरा तूने मुझे लोगो की

असलियत से वाक़िफ़ करा दिया

सईद मेरा इश्क़ ने भी तुझे सच्चे

प्यार का मतलब सीखा दिया


अब दोबारा इश्क़ नहीं कर पाऊँगा

किसी और से कभी

जो तूने दिया वो धोखा काफी नहीं

अगर कोई मुझे से कर भी ले

उसको तेरी जगह नहीं दे पाउँगा कभी


बस एक दफा

कुछ पल के लिए ही सही

तू मेरी जगह आ के देख

खुद ही से नफरत कर बैठेगी तू

हम तो आज भी इश्क़ किया करते है तुझे से


खुश हूँ तेरे जाने से

अभी तो ज़िंदा हूँ

कुछ दिन और रुक जाती

तो शायद ज़िन्दा भी नहीं छोड़ती

शुक्रिया तेरा



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance