STORYMIRROR

Swati Pandey

Romance Tragedy

4  

Swati Pandey

Romance Tragedy

तुम्हे भूलना है मेरी जान लेकिन भूलना नहीं है

तुम्हे भूलना है मेरी जान लेकिन भूलना नहीं है

1 min
221

इश्क़ करना है बेपनाह लेकिन कुबूलना नहीं है

तुम्हे भूलना है मेरी जान लेकिन भूलना नहीं है


तेरी शेरवानी खरीदेंगे तेरा सेहरा सजाएंगे

तुझे खुश देखकर जाने जां हम भी मुस्कुराएंगे


तेरी बारात से पहले तेरे सदके भी जाएंगे

मेरा रंग मेरा नाम तेरी जल्दी से छुड़ाएंगे


सब डूब जाएगा अश्कों मे मगर टूटना नहीं है

तुम्हे भूलना है मेरी जान लेकिन भूलना नहीं है


तेरे फेरे पर गांठ पक्की हम ही लगाएंगे

दिल ज़ार ज़ार रोएगा मगर लब मुस्कुराएंगे


तेरी बारात मे नाचेंगे थोड़ा जाम भी छलकाएंगे

तेरी मेहंदी मेरे शोना अपने हाथों से रचाएंगे


इश्क़ दोबारा किसी से अब करना नहीं है

तुम्हे भूलना है मेरी जान लेकिन भूलना नहीं है


नई दुलहन के आने का शगुन भी मनाएंगे 

तेरा बिस्तर तेरा कमरा हमारे ख्वाब सा महकाएंगे


तेरे मेरे बिछड़ जाने का गम नहीं मनाएंगे

तेरे एक कॉल पर अब मिलने नहीं आएंगे


आखिरी मुलाकात होगी पर माथा चूमना नहीं है

तुम्हे भूलना है मेरी जान लेकिन भूलना नहीं है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance