तुम्हारे बाद
तुम्हारे बाद
तुम्हारे बाद ओर तुम्हारे साथ भी,
तुमसे ही हूँ में ओर तुम में ही हूँ मैं।
तुमसे ही जीना, तुमसे ही चलना
तुम पे ही आके मेरा ठहरना।
तुमसे ही है मेरा हर लफ्ज़ कहानी,
वरना मेरी आवाज़ भी है खामोश रवानी।
तुम्हारे बाद भी और तुम्हारे साथ भी
मेरा रास्ता ही मेरी मंजिल
और तू ही मेरी मंजिल।

