STORYMIRROR

Gurudeen Verma

Abstract

4  

Gurudeen Verma

Abstract

तुम तो हो जाते हो नाराज

तुम तो हो जाते हो नाराज

1 min
338

तुम तो हो जाते हो नाराज, कुछ कहते ही तुमसे।

क्या करें ऐसे में अब हम, कोई भी बात तुमसे।।

तुम तो हो जाते हो नाराज----------------।।


तुमको अच्छा नहीं लगता, करीब हम हो तुम्हारे।

दिल दुःखी नहीं हो तुम्हारा, दूर रहते हैं तुमसे।।

तुम तो हो जाते हो नाराज---------------।।


हम तो यही चाहते हैं, तुम भी हम जैसे सुखी हो।

क्या मिलेगा यदि कह दे, हम यह सच भी तुमसे।।

तुम तो हो जाते हो नाराज---------------।।


सहन नहीं होता तुमसे, अगर हम खुलकर हंस दे।

मालूम नहीं कितनी मिलेगी, हमको बददुहायें तुमसे।।

तुम तो हो जाते हो नाराज-----------------।।


करें क्या तारीफ तुम्हारी, कैसे तुम्हें दिल से लगायें।

कैसे तुम पर करें यकीन, हाथ कैसे मिलाये तुमसे।।

तुम तो हो जाते हो नाराज----------------।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract