STORYMIRROR

Amit Pandey

Romance

4  

Amit Pandey

Romance

तुम हमारे हम तुम्हारे

तुम हमारे हम तुम्हारे

1 min
401

रंग :लाल


दूर कर दूँगा सारे गम, एक बार अपना मानकर तो देखो

जितना कोशिश की जानने की तुमको, कभी तुम भी उतना जानकर तो देखो

दूर कर दूँगा सारे गम, एक बार अपना मानकर तो देखो


कहने को तो बहुतेरे होंगे खास तुम्हारे, पर हम उनसे खास होंगे

जब भी याद करोगी हमको, सदा तुम्हारे पास होंगे

प्यार करेगें इतना तुमको,दुनिया में सबसे ख़ास होंगे

तुम होगी पारो हमारी, और हम तुम्हारे देवदास होंगे

खुद से ज्यादा देंगे खुशियां, कभी खुशियां मांगकर तो देखो

दूर कर दूँगा सारे गम, एक बार अपना मानकर तो देखो


सच कहते हैं तुमसे पहले, कोई हमारा अपना न था

कभी कोई बनेगा अपना, ऐसा कोई सपना न था

किसीने हमको कहा न अपना, हमने भी किसीको कहना न था

अब तो लगता है तुम्हारा मिलना, हमारे लिए सपना सा था

कभी हमारे साथ कोई, सरगम की धुन तानकर तो देखो

दूर कर दूँगा सारे गम, एक बार अपना मानकर तो देखो


दूर कर दूँगा सारे गम, एक बार अपना मानकर तो देखो

जितना कोशिश की जानने की तुमको, कभी तुम भी उतना जानकर तो देखो

दूर कर दूँगा सारे गम, एक बार अपना मानकर तो देखो।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance