STORYMIRROR

Aarti Ayachit

Inspirational

5.0  

Aarti Ayachit

Inspirational

तुझे चलना होगा

तुझे चलना होगा

1 min
242


जब तक सूरज चंदा चमके

इस अमूल्य धरा का मान रहे

सत्य अहिंसा के पथ पर

नित हमारे स्वाभिमान रहे


नहीं चाहिए धन और दौलत

सादा जीवन उच्च विचार रहे

नफ़रत, द्वेष से दूर रहें हम

सदा आपस में प्यार रहे


कोशिश यही करनी चाहिए

चाहे जितना हो जीवन में संघर्ष

लड़खड़ाए नहीं हमारे कदम


जैसे रोज़ सूरज नित नई

प्रेरणा लिए

किरणों से सुशोभित

दस्तक देता ही है

चंदा टिमटिमाते तारों के

बीच चमकता ही है


वृक्ष भी परिवर्तनीय ऋतु के

साथ निस्तब्ध खड़े

आगाह करते हुए अपने

संदेश में कहता है

चाहे कितनी धूप-छांव हो

आंधी-कराल हो

जिसमें कई छटा के रंग

बिखेरती है प्रकृति


ऐसे ही जीवन में विषम

परिस्थिति में भी

ऐ मानव तू हिम्मत ना हार

चलता चल तू बढ़ता चल

तुझे तो है तेरी राह चलना

चाँद और सूरज सा दमकना


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational