तुझ संग प्यार
तुझ संग प्यार
फिर से हमें मिलना है तुमसे
पुरानी बातों को याद कर
फिर से दोहराना है हमें
तुम्हारे संग पुराने लम्हों को
फिर से गुजारना है हमें
फिर से तुमसे बाते करके
दिल से मुस्कुराना है हमें
तुम्हारी बांहों में सो कर
पूरी दुनिया घूमना है हमें
पुरानी बातों को भूल कर
फिर तुझ संघ प्यार करना है हमें।

