STORYMIRROR

KUNAL VERMA

Others

3  

KUNAL VERMA

Others

मन से सब लिखता हूं

मन से सब लिखता हूं

1 min
232

मन में जो आता है मुझे वह मैं लिख देता हूं

शौक नहीं मुझे फेमस होने का

सिर्फ अपनी बात को लिखता हूं

कई लोग कहते हैं मुझे कर नहीं सकते तुम कुछ

उसी को कुछ दिखाना चाहता हूं

जो भी लिखता हूं मैं अपने मन से ही लिखता हूं


कई लोग हमसे कहते हैं तुम्हें कुछ नहीं आता है

अगर चालू कर दूं मैं लिखना

पूरी कायनात को लिख डालूंगा

छोटा हूं तो क्या हुआ -छोटा  हूं तो क्या हुआ

हमें समझ नहीं क्या दुनिया की

जो भी लिखता हूं मैं अपने मन से लिखता हूं



Rate this content
Log in