तुझ से बेपनाह मोहब्बत
तुझ से बेपनाह मोहब्बत
तेरे ख़्याल से मोहब्बत की है
तेरे अहसास से मोहब्बत की है
तू पास नहीं है फिर भी
तेरे जज़्बात से मोहब्बत की है
यादों में ही सही तू मेरे पास तो है
मैने उसी याद से मोहब्बत की है
तेरे लिबास से मोहब्बत की है
तेरी लताफ़त से मोहब्बत की है
दिल में बसी है जो तस्वीर
उस तस्वीर से मोहब्बत की है
तेरे दिये हुए तोहफ़ो से मोहब्बत की है
तोहफ़ों में जो तेरी रूह की ख़ुश्बू बसी है
मैंने उस ख़ुश्बू से मोहब्बत की है
तू ख्याल कर या न कर हमारा
फिर भी मैंने तुझ से ही मोहब्बत की है।

