तु मेरा है
तु मेरा है
जब हुई तेरी साथ पहली मुलाकात
याद आती है तेरी हर वक्त
दिल पे बैठती है
चैन लुटती है
तू अच्छा मान या बुरा
तू मेरा है .........
तू एक ऐसा हसीन
तेरे लिए ये हो गया दीवाना
दिल तेरी पास रुक गया
सीर झुक गया
मे तेरे लिये आवारा
तू मेरा है..........
क्या जादु था तेरी नजर पे
याद मे तेरी दिन गुजर जाता है
कभी पुरी होगी ए मंज़िल
कभी एक होगे दो दिल
महबत्त ना मिलेगी दुबारा
तू मेरा है.........

