मोहब्बत
मोहब्बत
1 min
211
मोहब्बत गलत है
जो धोखा खाते है ।
मोहब्बत नामुमकिन है
जो यकीन नहीं करते
मोहब्बत एक रिश्ता है
जो अच्छे तरह समझते है
मोहब्बत नशा है
उस पे जो फंस गया है
मोहब्बत शानदार है
जब तक आप ईमानदार है
मोहब्बत जिन्दगी है
जब शादी हो जाती
मोहब्बत एक दोस्ती है
जो मस्ती लाती है
मोहब्बत एक वादा है
जिसको याद रखना
