मेहनत
मेहनत
हर इनसान का मकसद है
जिसको पूरा करने के लिए कसरत चाहिये
दिन रात हर वक्त
मेहनत की जरुरत है
जो मेहनत करता है
वो किस्मत बदल देता है
कुदरत उसकी साथ देती है
जो इनसान मेहनत करता है
मेहनत की वजह से सलाम मिलते हैं
हर लोग गुलाम बनते हैं
मेहनत की कीमत चींटी समझती है
इसीलिए भुखी कभी नही रहती है।
