STORYMIRROR

Titu Sahu

Inspirational

2  

Titu Sahu

Inspirational

मेहनत

मेहनत

1 min
115

हर इनसान का मकसद है

जिसको पूरा करने के लिए कसरत चाहिये


दिन रात हर वक्त 

मेहनत की जरुरत है


जो मेहनत करता है

वो किस्मत बदल देता है


कुदरत उसकी साथ देती है

जो इनसान मेहनत करता है


मेहनत की वजह से सलाम मिलते हैं

हर लोग गुलाम बनते हैं


मेहनत की कीमत चींटी समझती है

इसीलिए भुखी कभी नही रहती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational