STORYMIRROR

Manoj Joshi

Abstract

4.5  

Manoj Joshi

Abstract

तशरीफ़

तशरीफ़

1 min
537



वोह लाए तशरीफ़ हमारे गुज़ारिश पर

हम हुए तस्वीर अंजाम-ए-ख़्वाईश पर


तशरीफ़ आवरी से हरकत-ए-नज़र ज़माना

ख़ुशी थी बेबाक़ उनकी आज़माइश पर


तशरीफ़ रखते ही बहका जुनून-ए-ज़माना

साक़ी या जाम उलझे इसी गुंजाइश पर


आशियने में तशरीफ़ों का दौर बन गया

खुश थी क़िस्मत इस दिल-ए-आतिश पर


तशरीफ़-ए-अंजाम थी बाद-ए-सबा गवाह

आलम सरोकार थी उनकी ख़्वाहिश पर


हरकत-ए-जुनून पर नज़र-नजारा क़ुर्बान

हम तशरीफ़ हुए उनकी गुज़ारिश पर


ग़ज़ल तारीख़ बनी गूंज उठी मुशायरों में

अलग, वो तशरीफ़ रहे इसी ख्वाहिश पर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract