SURYAKANT MAJALKAR

Abstract

4  

SURYAKANT MAJALKAR

Abstract

तलाश

तलाश

1 min
45


अपनी तलाश में हम 

दूर तक जा पहुँचे।

कोई नहीं था जहाँ

केवल एक शून्यमात्र।


सवाल थे बेमतलब के

सवाल थे बेबसी के

सवाल थे बेरुखी के

मगर हम सवालों के

दायरे को छू के निकले।


खुद को ढुँढने का 

सोचा कभी न था।

जिस के लिए जन्म

लिया, उस बाततक पहुँचे।


आत्मक्लेश से निकलकर

आत्मउद्धार तक पहुँचे।

आज हम अपने 

'मैं को त्यागकर निकले।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract