"तिरंगा फहराएं हम "।
"तिरंगा फहराएं हम "।
हम सब भारत के लोग, करें देश मजबूत।
नमन कर अमर शहीदों,दे देशभक्ति सबूत।
दे देशभक्ति सबूत,वतन पर मर मिट जाएं।
सलाम वीर जवान,कर जोश जज्बा बढ़ाएं ।
कह "जय"रखें साहस,बढ़ाते चलें हम कदम ।
रहें देश खुशहाल, तिरंगा फहराएं हम।
