तेरी आदतों की लत लग चुकी है
तेरी आदतों की लत लग चुकी है


तेरी आदतों की मुझ को लत लग चुकी है
तू ही मेरी अब रब बन चुकी है
तेरी आदतों की
तुझे पाने की सुबह-शाम दुआएं था करता
तुझे पाने के कई कलमे था पढ़ता
तू ही मेरी अब दुआ बन चुकी है
तेरी आदतों
निकलता था खुद को तुझ में ढूंढने को
गिराता था खुद को तुझे उठाने को
तू ही दिल के रांझे की हीर बन चुकी है
तेरी आदतों
मेरी चाहतों का तू चमकता तारा है
तेरे सिवा मेरा न कोई सहारा है
मेरे राह की तू हमसफ़र बन चुकी है
तेरी आदतों
प्रेम के सारे पन्ने तुझे में सुना दूँ
तू जो कहे तो एक नई दुनिया बसा दूँ
मेरे प्रेम नगर की तू रानी बन चुकी है
तेरी आदतों