तेरे साये में
तेरे साये में
माना,
एक दिन हर रिश्ता टूट जाएगा,
सांसो का ये दामन छूट जाएगा।
लेकिन,
खुद को कभी तन्हा मत समझना,
मेरा साया तू हर पल साथ पायेगा।
फिज़ाओ में
हवा का झोंका बन लहराऊंगा मैं,
जहां में सूरज की किरण बन जगमगाऊंगा मैं।
जब भी
जी चाहे मुझसे मिलना तो नज़रें उठाना,
आसमां में चांद बन मुस्कुराता नज़र आऊंगा मैं।
दर्द में तेरे
बनके आंसू तेरी आंखों से बह जाऊंगा मैं,
खुशियों में तेरे होंठों की बनके हंसी मुस्कुराऊंगा मैं।
कभी
न हो यकीं मेरी बात पर तुझको ग़र,
पलट के देख लेना तेरे साये में नज़र आऊंगा मैं।

