एक न एक दिन
एक न एक दिन
एक न एक दिन हमारा सफ़र ये ज़िंदगी का खत्म हो जाएगा,
जिसके पीछे भागता रहे हम उम्र भर वो सब यहीं रह जाएगा।
इस भाग दौड़ की जिंदगी के कुछ पल "उसको" भी देना चाहिए,
अंत समय होगा जब जीवन का फ़क़त वही हमारे काम आएगा।
