तेरे आने से
तेरे आने से
जैसे पहली दफा हो, जैसे पूरी हर दुआ हो,
जैसे लगता हो अब सब कुछ सही।
जैसे इश्क़ ने छुआ हो, जैसे तेरा हर रुआँ हो,
जैसे लगती नहीं अब कोई कमी।
तेरे आने से, तेरे आने से, ऐसी हो गयी ज़िन्दगी,
तेरे आने से, तेरे आने से, आसमां को मिली है ज़मीं।
जैसे आख़िरी रज़ा हो, जैसे ख़त्म हर सज़ा हो,
जैसे तूने कुछ कहा हो यूँ ही।
जैसे दिल ना दुखा हो, जैसे ज़ख्म सिल गया हो,
जैसे मिल गयी हो मुझको रोशनी।
तेरे आने से, तेरे आने से, कोशिशें कर रहा हूँ कई
तेरे आने से, तेरे आने से, मैं तो जी उठा फिर से ही
तेरे आने से, तेरे आने से।

