तेरा था और तेरा ही बन के रह जाता हूँ मैं ।।
तेरा था और तेरा ही बन के रह जाता हूँ मैं ।।
तेरे साथ जीने की तमन्ना है
तेरे हर दर्द को अपनाने की ख़्वाहिश है।
तुझसे दूर जाने के ख्याल से डर जाता हूँ मैं
तेरा था और तेरा ही बन के रह जाता हूँ मैं ।।
तेरे संग हर मुश्किल वक़्त आसानी से गुज़ार जाता है
तेरी आँखों का पानी मेरे आँखों से बह जाता है।
तेरे उदास होने से सहम जाता हूँ मैं
तेरा था और तेरा ही बन के रह जाता हूँ मैं ।।
तेरे संग हर वो सपने को मुकम्मल करना है
तू साथ रहे तो हर मुश्किलों से लड़ना है ।
तेरे ख़ुशियों के लिए हर मन्दिर मस्जिद
सिर झुकाता हूँ मैं
तेरा था और तेरा ही बन के रह जाता हूँ मैं ।।
तेरे बिन इक पल भी अब सजा लगता है
तू पास ना रहे तो कुछ खाली सा लगता है ।
अब तो हर वक़्त ख़ुद में तुझे ढूँढता हूँ मैं
तेरा था और तेरा ही बन के रह जाता हूँ मैं ।।

