मुझे तुमसे इश्क़ हो गया
मुझे तुमसे इश्क़ हो गया
खुदा से मिला रहमत है तू
मेरे लिए बहुत अहम है तू
तेरे प्यार का मुझपे रंग चढ़ गया
मुझे तुमसे इश्क़ हो गया।
ना ना करते कब हा कर बैठी
दिमाग की सुनते सुनते कब दिल की सुन ली
बस इतना पता है तुमसे इश्क़ हो गया
बस हा तुमसे इश्क़ हो गया।
तेरे ख्यालों में रहती हूँ
खुद से ही तेरी बाते करती हूँ
तेरे नाम से ही मुस्कुरा देती हूँ
तुम्हे खबर भी नि और मैं तुम्हीं से
बेइन्तहा प्यार करती हूँ।
खुदा की मुझपे नेमत है तू
मेरी बरकत है तू
तुमसे दिल का राब्ता हो गया
मुझे तुमसे इश्क़ हो गया।

