सवाल करती लडकियां
सवाल करती लडकियां
हर बात पर 'क्यूँ' चिपकाती हैं ,
आज की लड़कियां सवाल बहुत करती हैं।
क्या गार्गी ने याज्ञवलक्य से सवाल किया कभी?
मैं तो सदा ही तुम्हारी उन्नति से प्रफुल्लित हुई,
मेरी विद्वता की प्रशंसा तुमसे क्यों न सहन हुई।
क्या सावित्री ने सत्यवान से सवाल किया कभी?
प्राण अगर हर लेते यमराज मेरे भी,
क्या यमलोक मेरा जीवन लेने जाते तुम भी।
क्या अहल्या ने गौतम से सवाल किया कभी?
इन्दर ने की थी जो गलती,
उसकी सजा क्यों कर मुझे मिली।
क्या सीता ने राम से सवाल किया कभी?
मैं ही नहीं;दूर तो मुझसे रहे तुम भी,
फिर अग्नि परीक्षा से मैं ही क्यों गुजरी।
क्या द्रौपदी ने युधिष्ठिर से सवाल किया कभी?
तुम्हारी निर्जीव सम्पति नहीं,मैं थी सजीव मानुषी,
फिर मैं ही क्यों चौपड़ की भेंट चढ़ी।
नहीं किया,इन्होने नहीं किया सवाल ,
तब ही तो हम करते हैं सवाल, इनके अनुत्तरित सवाल।
अगर ये ही सवाल कर लेती,
हमारी ज़िन्दगी कुछ और ही होती।
पर अब न रोको,न ही टोको,
सवालों से मुँह न मोड़ो,हमें जवाब दो।
मिल गए अगर जवाब,
तो सवाल नहीं करेंगी ये लड़कियां।
