सूरजमुखी और तितलियों से घिरा
सूरजमुखी और तितलियों से घिरा
ख़्वाब में कल रात सूरजमुखी और तितलियों से घिरा,
बहुत सुंदर और मनमोहक सूरजमुखी का उद्यान है देखा।
जहां पर रंग-बिरंगी सुंदर तितलियाँ बहुत सारी मिली,
सूरजमुखी की खुशबू और तितलियों को देख चैन मिला।
गहरा और आरामदायक पल महसूस ख़्वाब में किया था,
ख़्वाब में सूरजमुखी और तितलियों संग वक़्त बीता था।
सूरजमुखी की खुशबू से वो उद्यान महकता जा रहा था,
रंग-बिरंगी तितलियों से जैसे सोने पर सुहागा हो रहा था।
उद्यान में ये सब मनोरम दृश्य देखकर प्यार याद आ रहा,
काश ख़्वाब में ही सही पर मेरा प्यार मेरे साथ तो होता।
इस ख़ूबसूरत उद्यान में प्यार का इज़हार अब उनसे करूँ,
सूरजमुखी और तितलियों को देखकर प्यार जाग रहा था।
