सुनो ना जी।
सुनो ना जी।
वैसे तो पत्नियाँ अक्सर अपने पति परमेश्वर से है कहती,
कोई सुनो ना जी, कोई सुनते हो जी, तो कोई सुनिए जी।
कोई अपने पति परमेश्वर से बेपनाह इश्क़ करती सदा,
कोई अपने पति परमेश्वर की पूजा पाठ भी करती सदा।
जब भी कोई बहुत ही ज़रूरी काम पतिदेव से है होता,
ज़्यादातर पत्नियों को अक्सर प्यार ज़्यादा तो है होता।
सुनो ना पति परमेश्वर छोटा सा काम तो मेरा आप करें,
कोई शापिंग तो कोई किसी ख़ास काम के लिए ये कहें।
पति परमेश्वर भी ज़्यादा सुनो ना कहकर संबोधित करें,
वो ख़ासकर रोज़ कहते जो पत्नी से प्यार ज़्यादा करते।
जब तक पहली लव डेट या पहली मुलाक़ात भी होती,
बहुत से पति या प्रेमी सुनो ना डियर कह संबोधित करें।
