STORYMIRROR

Kumar Kishan

Inspirational

3  

Kumar Kishan

Inspirational

स्त्री

स्त्री

1 min
240

गया वो जमाना

गया वो दौर

जब स्त्री को अबला

समझा जाता था


पर्दे के पीछे,घर की

चाहरदीवारी में इनको

रहना पड़ता था

अब समय ने करवट लिया है


इतिहास स्त्रियों का बदला हैं

आज की स्त्री कमजोर नहीं हैं

अबला नहीं,अशिक्षित नहीं हैं

आत्मसम्मान से जीना जानती हैं

स्वरोजगार भी प्राप्त कर


धन संचय करना जानती हैं

ऐसी स्त्रियों को मैं सदा ही

नमन करता हूँ, जिसके कारण

समस्त नारी-शक्ति को

आगे बढ़ते जब मैं देखता हूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational