सपनों की उड़ान पतंग
सपनों की उड़ान पतंग
ये उड़ती वाली तितली है
खुशियों की ये तितली है
ये हमारे सपनों की उड़ान है
ये जीवन के लक्ष्य की उड़ान है
पतंग हमारी ऊंचाई की सीढ़ी है
जो सफलता के हर कदम की सीढ़ी है
इसकी डोर रिश्तों को मजबूत बनाती है
यही डोर हमारे प्यार को मजबूत बनाती है
ये पतला धागा हमारा नियंत्रण है
जिंदगी में हर चीज का नियंत्रण है
ये आकाश को सजाती है
रंग-बिरंगे सपने आकाश में दिखाती है
हम भी माता पिता की पतंग है
बच्चों का खिलौना ही पतंग है।
