STORYMIRROR

NISHANT KUMAR

Inspirational Children

3  

NISHANT KUMAR

Inspirational Children

सपनों की उड़ान पतंग

सपनों की उड़ान पतंग

1 min
193

ये उड़ती वाली तितली है

खुशियों की ये तितली है

ये हमारे सपनों की उड़ान है

ये जीवन के लक्ष्य की उड़ान है

पतंग हमारी ऊंचाई की सीढ़ी है

जो सफलता के हर कदम की सीढ़ी है

इसकी डोर रिश्तों को मजबूत बनाती है

यही डोर हमारे प्यार को मजबूत बनाती है

ये पतला धागा हमारा नियंत्रण है

जिंदगी में हर चीज का नियंत्रण है

ये आकाश को सजाती है

रंग-बिरंगे सपने आकाश में दिखाती है

हम भी माता पिता की पतंग है

बच्चों का खिलौना ही पतंग है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational