"सपने"
"सपने"
जिंदगी की किताब में,
नया रंग नित भरो।
बड़े-बड़े सपने देखो,
ख्वाब पूरे किया करो।
अगर आगे बढ़ना है तो,
निरंतरता जरूरी है।
रुक गए अगर मगर में तो,
सफलता अधूरी है।
अपनी अलग पहचान बनाओ,
बस आगे बढ़ते रहो।
नए-नए हुनर सीखो,
नित संवरते,निखरते रहो।।
