'सफर'
'सफर'
शुरू हो गया एक
अंजान सा सफर,
खुद को खुद से
मिलाने का सफर,
खुद के लिए कुछ
करने का सफर,
रहकर सबसे दूर
खुद को खुश
रखने का सफर,
अब नहीं परवाह
कि कौन क्या कहेगा
बस खुद की सुनने
का सफर,
लेकर कुछ हसीन यादें,
एक अलग सी दुनिया में
जाने का सफर,
रहकर सब के बीच में
खुद को बेहतर बनाने
का सफर।