तेरे एक इशारे पर
तेरे एक इशारे पर
1 min
738
तेरे एक इशारे पर
ये दुनिया चलती है,
तेरे एक इशारे पर
कोई दुनिया में आता है तो
तेरे एक इशारे पर
कोई ये दुनिया छोड़
कर चला जाता है।
तेरे एक इशारे पर
सब मिलते हैं और
बिछड़ते है।
तुही हंसाता है और
तुही रूलाता है।
ऐ ख़ुदा तेरे एक इशारे पर
हमारी सांसें चलती है
और रूकती है।
तेरे एक इशारे पर
ये दुनिया चलती है।
