सफलता की कूंजी
सफलता की कूंजी
चलते रहना सही राह पर,
चाहें हो पहाड़ या पत्थर
अगर तुम रुक जाओगे
तो कल बहुत पछताओगे।
मुश्किलों से अगर तुम निडर लड़ जाओगे,
तो न तुम्हें डर सताएगा,
न तुम कभी रुक जाओगे।
नित्य अनुशासन से तुम इन बातों
का ध्यान धरो,
सफलता पाओगे तुम,
मेहनत से अगर तुम प्यार करो।
