STORYMIRROR

Suresh Kulkarni

Inspirational

3  

Suresh Kulkarni

Inspirational

संतुलन

संतुलन

1 min
259

है अंधेरा है उजाला

दोनो का है अलग सा

अपना अपना रेला


है नाद से भरी ये वसुंधरा

कोहराम कहीं है

कहीं है सन्नाटा पूरा


है रात नशीली 

ये शीतल नीली नीली

है तेज सूरज का 

सुनहरा लाल पीला


गर सिर्फ दिन ही रहता

सुलझती सारी दिशाएँ

गर सिर्फ रात रहती

ठिठुरती दस दिशाएँ


है भिन्न भिन्न मौसम

हर मौसम का है अपना

रंग और ढंग भी निराला


धरती पर संतुलन का

एक अपना है रिदम

कुछ सीखो कुछ जानो

हे मानव हर कदम


सच्चाई प्रकृति की

मौजूद है हर कण में

तुम्हारे हमारे और

सबके ही भीतर में


भावनाएँ नवरस की

सबका रुख निराला

संतुलन अगर रक्खो

तो मजा ही निराला


मानव देव दानव

ये काया सबका ठेला

गर रखोगे संतुलन

आयेगा मजा निराला !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational