STORYMIRROR

Akhtar Ali Shah

Inspirational

4  

Akhtar Ali Shah

Inspirational

संदेश स्वच्छता का

संदेश स्वच्छता का

1 min
357

गीत

संदेश स्वच्छता का

*

नगर और गांव गांव,

तक संकल्पी पग जाएं

जन जन तक संदेश,

स्वच्छता का लोगों पहुंचाएं।

*

नदियां सबसे गंदी हैं तो,

उनकी करें सफाई हम।

गंदा जल होने से रोकें,

सबकी करें भलाई हम।।

उनके घाटों पर मैले फिर,

लगें करें वो काम सदा ।

ना अस्थी ना राख बहाएं,

याद रखें अंजाम सदा।।

शुद्ध बनाकर सरिताओं को,

तृप्त रखें वर पाएं ।

जन जन तक संदेश,

स्वच्छता का लोगों पहुंचाएं।।

*

अगर हवा गंदी होगी तो,

साँसों का संकट होगा ।

पेड कटेंगे तो आबादी,

से ज्यादा मरघट होगा।।

ध्वनि प्रदूषण से बहरे हम,

हो जायेंगे यार सुनो ।

अंधे बहरों के समाज में,

फैलेंगे परिवार सुनो।।

इससे पहले के डूबे सब, 

उन्हें किनारे लाएं ।

जन जन तक संदेश,

स्वच्छता का लोगों पहुचाएं।।

*

शुद्ध अगर मिट्टी होगी तो,

फल पे असर पड़ेगा ही।

चढ़ने वाला ताकतवर,

होगा तो शिखर चढ़ेगा ही।।

नींव अगर कमजोर रही तो,

मिट्टी में मिल जाना है।

समय पूर्व मिट्टी होना है,

अगर जहर ही खाना है।।

ऐसा कोई काम करें,

जीवन सब का मेहकाएं।

जन जन तक संदेश,

स्वच्छता का लोगों पहुचाएं।।

*

अख्तर अली शाह "अनन्त"नीमच

9893788338


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational